पुस्तकालय नियमावली
१. प्रत्येक पुस्तक प्राप्त कर्ता के पास १ कार्ड होगा l
२.इस कार्ड पर प्राप्त पुस्तके तथा विलंब हेतु अंकित धनराशी के लिए प्राप्तकर्ता उत्तरदायी होगा l कार्ड अपरिवर्तनीय होगा खो जाने पर १५/रु. देने के पश्चात ही बन सकेगा l प्रथम कार्ड के भर जाने पर पुस्तकालय अध्यक्ष उसे पाकर नया कार्ड निशुल्क दे देंगे l
३. एक समय में प्राप्त पुस्तकों की संख्या १ ही होगी l
४. सामान्यतया पुस्तक लौटने की अवधि १५ दिन की होगी l देर से वापस करने पर १ रूपया प्रतिदिन के हिसाब से अर्थ दंड देना होगा l
५. पुस्तकालय अध्यक्ष कोई भी पुस्तक किसी भी अवधि के समाप्त होने के पूर्व वापस मांग सकता है अथवा की व पुस्तक के निर्गत होने पर रोक लगा सकता है l
६. विशेष सुरक्षित ग्रन्थ पत्र-पत्रिका तथा सरकारी प्रतिवेदन निर्गमित नहीं होंगे ये केवल ग्रंथालय में ही पढ़े जा सकते हैं l
७ वार्षिक सूची बनाने के समय सभी पुस्तकों की वापसी अनिवार्य है इसकी सूचना पुस्तकालय अध्यक्ष ही देंगे इस बीच पुस्तकालय बंद रहेगा l
८. पुस्तक खो जाने अथवा किसी प्रकार विकृत विरूप हो जाने पर प्राप्तकर्ता को पुस्तक मूल्य देना होगा l
९. प्राप्तकर्ता किसी व पुस्तक को लौटकर उसे पुनः दो दिन बाद ही निर्गमित करा सकेगा l पुस्तक यदि अन्य द्वारा आसियाचित नहीं होगी तभी पुनः निगार्मित की जा सकेगी l
१०. पूर्व छात्र जो कॉलेज में अध्ययन बढ़ाना कहेगा अपने पूर्व कार्ड्स नवीनीकरण के समय वापस करेंगे l
११.पुस्तकालय सम्बन्धी अन्य नियम समय-२ पर सम्बंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित और प्रकाशित होंगे तथा उनका पालन करना होगा l
१२. पुस्तकालय. वाचनालय में व आस-पास मौन व्यवस्था बनाये रखना धर्म है l