प्रवेश के नियम
Available Seats
B.A. Part 1, Part 2, Part 3 600 Seats
25 % Extra
विज्ञान संकाय (बी. एससी. त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम)
बायो / मैथ ग्रुप 240 सीट१, महाविद्यालय के प्राचार्य को किसी अभ्यर्थी को प्रवेश देने न देने का अधिकार है l
२. प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद ही प्रवेश शुल्क जमा होगा l
३. सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथियाँ विश्वविद्यालय द्वारा ही निर्धारित होंगी तथा १ जुलाई से १० जुलाई तक प्रवेश हो जाना चाहिए l
४. अनुचित साधनों में दण्डित न हुआ हो व अपराध /अपराधी मामलों में पंजीकृत न हो व पूर्व परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी l
५. श्रेणी सुधार के लिए पुनः प्रवेश का प्रयास न करें l
७. प्रवेश श्रेष्ठता क्रम में होंगे l
८.मिथ्या तथ्य प्रस्तुत करने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा l
९. श्री साहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर की परिनियामावली धारा तीन अध्याय १० के अनुसार प्रत्येक छात्र/ छात्रा को न्यूनतम ७५% व मध्य ( दिसम्बर माह में ) सत्र में परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है अन्यथा उसे विश्वविद्यालय की परीक्षा
१०. प्रवेश के समय विश्वविद्यालय कानपुर के नियमों का पालन किया जायेगा l
११. चयनित अभ्यर्थी निश्चित तिथि तक शुल्क जमा कर दें l
१२. कालेज के सभी सुचनाये और निर्देश सूचना पट पर विज्ञापित किये जाते हैं l अतः विद्यार्थी को चाहिए की वो नित्य कॉलेज आने के तुंरत बाद और कॉलेज से जाने के पूर्व नोटिस बोर्ड अवश्य देख लिया करें l (साधारण सुचनाये कक्षाओं में प्रसारित नहीं होती हैं यदि सुचना पट न देखने के कारण किसी निर्देश के पालन में अक्षम रहेगा तो उसका पूरा उत्तर दायित्व उसी पर होगा l )
१३. अनुशासन हीन छात्रों को सत्र के मध्य में भी निष्कासित किया जा सकता है l
१४. किसी व अभ्यर्थी की १५ (पंद्रह) दिन तक लगातार महाविद्यालय में अनुपस्थिति रहने पर प्राचार्य द्वारा प्रवेश निरस्त किया जा सकता है l
१५. नियमों के प्रतिकूल लिए गये प्रवेश छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा निरस्त किये जाने पर उत्तर दायित्व सर्वथा अभ्यर्थी का होगा l
१६. संस्थागत छात्र को किसी भी ऐसे विषय का प्रश्न -पत्र को लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो महाविद्यालय में नहीं पढाया जा रहा है l
१७. संस्थागत छात्र के रूप में किसी भी छात्र को महाविद्यालय से स्नातक कक्षाओ में तीन वर्ष से अधिक समय तक अध्ययन करने की अनुमति नहीं दी जायेगी l