श्री राम अवतार महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय
संक्षिप्त परिचय
Short History
श्री रामअवतार महाविद्यालय में सत्र १९९५-९६ में मात्र ३२ (बत्तीस) विद्यार्थियों से इस संस्था का शुभारम्भ हुआ l
संस्थापित सन्इस महाविद्यालय की स्थापना श्री रामअवतार कटियार पुत्र स्व. बी. एल. कटियार निवासी देवबृम्हापुर ने अपने श्री रघुनाथ प्रसाद (कल्लू) पुत्र स्व. महादेवप्रसाद जी के सहयोग से स्थापित की इन्होने मात्र ३० वर्ष की अवस्था में इस महाविद्यालय को अपना तन, मन, धन, अर्पण कर दिया है l ६ वर्ष के अथक परिश्रम करने के बाद शासन ने १६ अक्टूबर १९९३ को मुक्ति प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया इसके बाद दि. १५-१०-९५ को श्री शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर ने (शासन) द्वारा दि. १-७-१९९५ से सम्बध्दता प्रदान की इनके साथ क्षेत्र का काफी सहयोग रहा जो सराहनीय रहेगा इन्होने क्षेत्र के सर्वागीण विकास की भावना बनाई l