श्री राम अवतार महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय

संक्षिप्त परिचय

Short History

श्री रामअवतार महाविद्यालय में सत्र १९९५-९६ में मात्र ३२ (बत्तीस) विद्यार्थियों से इस संस्था का शुभारम्भ हुआ l

संस्थापित सन्

इस महाविद्यालय की स्थापना श्री रामअवतार कटियार पुत्र स्व. बी. एल. कटियार निवासी देवबृम्हापुर ने अपने श्री रघुनाथ प्रसाद (कल्लू) पुत्र स्व. महादेवप्रसाद जी के सहयोग से स्थापित की इन्होने मात्र ३० वर्ष की अवस्था में इस महाविद्यालय को अपना तन, मन, धन, अर्पण कर दिया है l ६ वर्ष के अथक परिश्रम करने के बाद शासन ने १६ अक्टूबर १९९३ को मुक्ति प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया इसके बाद दि. १५-१०-९५ को श्री शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर ने (शासन) द्वारा दि. १-७-१९९५ से सम्बध्दता प्रदान की इनके साथ क्षेत्र का काफी सहयोग रहा जो सराहनीय रहेगा इन्होने क्षेत्र के सर्वागीण विकास की भावना बनाई l

Back

ग्राम बुधौली के सम्बन्ध में

ग्राम बुधौली के सम्बन्ध में सूर्य पुत्री यमुना जी के तट मुग़ल रोड पर स्थित बुधौली-कानपुर (दे.) का सर्वोच्य गॉव है l इस गॉव से पूर्व की ओर कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, झाँसी सरलता से पंहुचा जा सकता है व पश्चिम की ओर औरया, इटावा, दिल्ली जा सकते हैं l बुधौली बुध (ज्ञान) + ओली (झोली अर्थात ज्ञान) की झोली है l इस गॉव में विज्ञानं से इंटर कॉलेज, प्राईमरी व अन्य विद्यालय स्थित है l

सांस्कृतिक क्षेत्र में बुधौली गॉव

बुधौली का ज्ञान वृत पौराणिक है l यहाँ पर एक हरदेव जी का विशाल मंदिर स्थित है l इस मंदिर का निर्माण रसधान के राजा हिम्मत बहादुर ने कराया था तथा प्रतिवर्ष बड़े धूम-धाम से जन्माष्ठमी मनाई जाती है व मेला व लगता है l इस मेले को हरिदेव जी के दर्शन हेतु दूर-दूर से लोग आते हैं l

गॉव की राजकीय स्थिति

इस गॉव की राजकीय स्थिति कोई ख़ास नहीं है l पोस्ट ऑफिस, सार्वजनिक टेलीफोन, vidhut व टेलीफोन की व्यवस्था है l